बालोतरा – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डा.योगेन्द्र पासवान एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बालोतरा पहुंचे।उन्होंने डाक बंगले में जिला सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक ली । बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वोच्च न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार मृतक व घायलों के परिवार जनों को अधिक से अधिक सरकारी सहायता दिलाने की कार्यवाही करें । उन्होंने निर्देश दिए कि जिस इकाइयो में घटना घटित हुई हैं उनमें सरकारी नोमस के अनुसार सुरक्षा के उपकरण नही होने पर इकाई मालिक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें । बैठक में उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि इकाइयो से सम्बंधित जिस विभाग अधिकारी की लाफ़रवाही सामने आती है तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करें ।बैठक में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते , पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला , उपखण्ड अधिकारी भगीरथ चोधरी , तहसीलदार सुरेंद्र कुमार , पुलिस उपअधीक्षक हिमांशु जांगिड़ , थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी , सहायक श्रम आयुक्त निरीक्षक बॉयलर सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्तिथ थे।
मृतक व घायलों के परिजनों को दी सांत्वना
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डा.योगेन्द्र पासवान ने बैठक से पूर्व औधोगिक इकाई में घटित हादसे में मृतक व घायलों के निवास पर पहुंच कर सांत्वना दी तथा मृतक की पत्नी से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।इसके बाद आयोग सदस्य ने औधोगिक इकाई का निरीक्षण किया ।