#चिकित्सा अधिकारी दवाई लेकर निकले सड़को पर
बाली 7 सितम्बर। पाली जिले में जगह जगह मच्छरों के प्रकोप और मलेरिया और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के प्रयासों के तहत चिकित्सा कर्मियो को जल भराव गन्दगी स्थल नालियो में दवाई छिड़काव के सख्त निर्देश दिए गए दवाई छिड़काव की सूचनाओ के बावजूद मच्छरों की शिकायतों को गभीरता से लेते हुए आज बाली ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वगोरिया सरकारी वाहन में दवाई आयल और पावडर लेकर निकले जहा स्वर्वप्रथम सेवाड़ी गाव की विभिन गलियो में घुमे और निरीक्षण कर दवाई डाली फिर आदिवासी कुंडाल गोरिया आदि गावो में आदिवासियों की मदद से स्वयम् ने दवाई छिड़काव की बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वगोरिया ने ब्लाक के सभी सरपच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य वार्ड पच से अपील करते हुए आग्रह किया की आप अपने अपने वार्ड में जरुरी जगह चिनिहित कर मुझे नाम पता भेजे ताकि अभियान में चूक हो गई हो तो उस जगह पर तुरन्त दवाई छिड़काव करवाई जा सके।
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया की आप हम सभी के प्रयास से सफलतम कार्य को अंजाम दे सकते है ।
बाली 7 सितम्बर। पाली जिले में जगह जगह मच्छरों के प्रकोप और मलेरिया और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के प्रयासों के तहत चिकित्सा कर्मियो को जल भराव गन्दगी स्थल नालियो में दवाई छिड़काव के सख्त निर्देश दिए गए दवाई छिड़काव की सूचनाओ के बावजूद मच्छरों की शिकायतों को गभीरता से लेते हुए आज बाली ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वगोरिया सरकारी वाहन में दवाई आयल और पावडर लेकर निकले जहा स्वर्वप्रथम सेवाड़ी गाव की विभिन गलियो में घुमे और निरीक्षण कर दवाई डाली फिर आदिवासी कुंडाल गोरिया आदि गावो में आदिवासियों की मदद से स्वयम् ने दवाई छिड़काव की बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वगोरिया ने ब्लाक के सभी सरपच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य वार्ड पच से अपील करते हुए आग्रह किया की आप अपने अपने वार्ड में जरुरी जगह चिनिहित कर मुझे नाम पता भेजे ताकि अभियान में चूक हो गई हो तो उस जगह पर तुरन्त दवाई छिड़काव करवाई जा सके।
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया की आप हम सभी के प्रयास से सफलतम कार्य को अंजाम दे सकते है ।
डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने बताया की जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत के सख्त निर्देशो के चलते ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के विधान सभा क्षत्र में चिकित्सा विभाग बेहतर कार्य कर रहा है ।