चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को अपरान्ह् सवाई मानसिंह अस्पताल में जेएमए सभागार में यह जानकारी दी। उन्होंने भामाशाह श्री ओम सरावगी को एसएमएसस मेडिकल कॉलेज कोे 3 हजार बैड शीट्स, 100 व्हीलचेयर्स, 50 ट्रिपल वेटिंग चेयर्स एवं 2 वाटर कूलर मय आरओ उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री सराफ ने एसएमएस प्रशासन को चिकित्सालयों की सभी आवश्यकताओं को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति में दानदाताओं का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एसएमएस चिकित्सालय में समय-समय पर दानदाता अपने पुरूषार्थ से अर्जित आय से जरूरतमंदों का सहयोग करने की भावना से संसाधन उपलब्ध करवाते रहे हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जयपुरिया चिकित्सालय में दानदाता द्वारा लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से पूरी मंजिल का निर्माण कर मातृ शिशु सेवाएं सुलभ कराने में सहयोग का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दान करने वाले भामाशाहों का राज्य स्तर, संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर होगा सम्मान
जयपुर, 17 मई। प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दान करने वाले भामाशाहों का राज्य स्तर, संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर सम्मान किया जायेगा। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने में राजकीय संसाधनों के साथ ही दानदाताओं की भी सक्रिय सहभागिता रहेगी।