जयपुऱ, 10 जुलाई। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्रीे एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री नन्दलाल मीणा ने 68 वें वन महोत्सव के जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वन सम्पदा के साथ हमारा घनिष्ठ संबंध है। उन्होंने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण के कार्यों को जिम्मेदारी से करने की आवश्यकता बताई और लगाए गये पौधों के जीवित रहने के लिए समुचित देखभाल के लिए कहा। उन्हाेंने कहा कि पौधों को काटने की प्रवृत्ति ठीक नहीं है। उन्होंने सभी विभागाें के अधिकारियों को पौधारोपण के कार्य में अधिकाधिक पौधे लगाने को कहा ताकि जिले को हरा-भरा बनाया जा सकेे।
जिले के प्रभारी सचिव तथा पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री नवीन महाजन ने समारोह में कहा कि पेड़ों के संरक्षण के प्रति कटिबद्ध रहकर पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाएं। उन्होंने पट्टा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में ग्रामीणों को दिए गए पट्टों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को अधिकाधिक पट्टे जारी कर उनकी रजिस्ट्री कराने को कहा ताकि उन्हें ऋण सहित विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंं। उन्होंने कहा कि जिले में पौधों की सर्वाइवल रेट अच्छी है। उन्होंंने वन विभाग को पौधों की सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध करने के लिए कहा।
जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वन महोत्सव के तहत प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों में भी वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। किए गए पौधारोपण की जियो टेगिंग भी की जाएगी तथा पौधाें के जीवित रहने की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को कहा।