बालोतरा / राजकीय अम्बेडकर छात्रावास द्वितीय में भामाशाह द्वारा शीतल जल मशीन लगाने के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। छात्रावास अधीक्षक शंकरलाल गर्ग ने बताया कि विष्णु कुमार पवन कुमार पुत्र स्व लक्ष्मीनारायण सिंघल ने अपने पुत्र स्व पंकज कुमार की स्मृति में छात्रावास परिसर में शीतल जल मशीन लगाने का भागीरथ कार्य किया है। मशीन के उद्घाटन समारोह में सभापति रतनलाल खत्री, पार्षद प्रमीला खत्री, चन्द्रा बालड़, कांतिलाल हुण्डिया, धनराज घांची, डा. जी आर भील, सुरेश कुमार डागी, डूगरसिंह नामा, दिव्यांग जिलाध्यक्ष गौतम प्रजापत, ताजाराम कालेवा सहित अनेक गणमान्य लोग व छात्रावास के छात्र उपस्थित थे। संचालन धीराराम डिगलर ने किया।