पचपदरा – पचपदरा पुलिस थाना में आयोजित समारोह में पूर्व थानाधिकारी श्री जयकिशन सोनी का विदाई समारोह व् नए थानाधिकारी श्री देवेन्द्र कविया के स्वागत समारोह में गणमान्य नागरिको द्वारा माला व् साफा पहनाकर सम्मान किया गया व् दैवेंद्र कविया ने पचपदरा थानाधिकारी का पदभार ग्रहण किया ।
इस अवसर पर राष्टीय सन्त मुनीवर संजयमुनी ने दोनो थानाधिकारियो को गुलदस्ता भेट कर मंगल आशिर्वाद प्रदान किया इस मोके पर अमितसिंह राठोड़ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष,कल्याणसिहजी गौपडि सरपंच,गुमानसिहँजी सांभरा सरपंच, बंशीधर भंवरिया, ओमसिंह भंवरिया, पदम् शर्मा,मंगलजी माली, सुखराम प्रजापत,नीरज सिसोदिया,एडवोकेट महेश खारवाल,अमित कोठारी,अनिल चौहान,जयप्रकाश खारवाल पचपदरा पुलिस थाना स्टाफ एवं ग्रामीण रहे मोजूद।