बालोतरा – नव वर्ष पर सनातन संस्कृति से ओतप्रोत वाहन रैली का आयोजन किया गया । भारतीय नववर्ष 2075 के आगमन पर शिव सेना के तत्वाधान में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया । जुलूस परेउ मठ महन्त ओंकार भारती महाराज ,परशुराम गिरी महाराज कन्नाना ,नरसिंगदास महाराज समदड़ी, चेतन गिरी महाराज मोकलसर, ख्यालीराम पुरी महाराज होटलु, राघवदास महाराज व मंगलदास जी महाराज ,साधु संतों के पावन सानिध्य में निकाला गया । जिसमे शिव सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,करणी सेना, गो रक्षा कमांडो फ़ोर्स ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सहित संगठनों के कार्यकर्ता व पताधिकारीयो ने भव्य जुलूस में भाग लिया ।
प्रात 9 बजे हनवंत के समीप से साधु संतों को रथ में विराजमान कर पुष्प माला पहनाकर जुलूस में सबसे आगे ,जिसके पीछे साउंड सिस्टम पर देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से लदे वाहन ,उसके पीछे हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ जुलूस यात्रा रवाना होकर आंगडिया गली,प्रजापत चौक, नाहटा अस्पताल रोड़, मालियों का वास गांधीपुरा से वानर चोक ,कचहरी रोड ,गौर का चौक ,भेरू बाजार ,छतरियों का मोर्चा होते हुए मालियों का बास से पुनः हनवंत भवन आकर विसर्जन हुई । भव्य जुलस यात्रा के दौरान सनातन संस्क्रति में रंगे युवाओ ने भारत माता की जय ,वन्दे मातरम,की जयघोष की जुलूस के दौरान मंच उधोषक राजू माली ने बीच बीच मे देश भक्ति गीतों के सुंदर प्रस्तुतिया दी । जिला प्रमुख पनालाल सोलंकी ,हरीश माली , दौलत आर प्रजापत ओमसिंह राजपरोहित ने आभार ज्ञापित किया ,जुलूस यात्रा के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत नोकवाल, जिला प्रमुख पनालाल सोलंकी,जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सास्वत, पटौदी शिव सेना प्रमुख नरेश सोनी ,रामसिंह,राजपरोहित,मांगूसिंह चारण देवेन्द्र मोदी, जबर सिंह सोढा करणी सेना जिला सयोंजक नरपत सिंह उमरलाई,विहिप् पुरोषम गोयल,जगदीश निम्बार्क निर्मल लुकर,,बजरंग दल प्रखंड सयोजक राहुल अग्रवाल विष्णु सोनी, सहित कई हिन्दू संघठनो के कार्यकता व पदाधिकारी मौजूद थे ।