बालोतरा – दुर्घटना में घायल व्यक्ति को विधायक कैलाश चौधरी ने पहुँचाया अस्पताल , विधायक चौधरी जयपुर से बायतु की और आ रहे थे ,देर रात्रि बिलाड़ा की घटना ,विधायक ने बताया कि बिलाडा के पास भावी रेलवे फाटक के पास ट्रक का एक्सिडेंट होते हुए देखा , एक्सिडेंट बहुत ही ख़तरनाक था मैं तुरंत वहाँ गया ड्राइवर ट्रक में बुरी तरह फँसा हुआ था मेरे साथियों ने मेरा सहयोग किया 1/2 घंटा प्रयास कर के दूसरी ट्रक से टोचिंग कर के स्टीरिंग के बीच से निकाला और 108 एम्बुलेंस में हॉस्पिटल पहुँचाया । दुर्घटना में हरियाणा निवासी शहज़ाद खान घायल हुआ हैं ।