जयपुर,
7 जून ,2017
गांवों को जल स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में चल रहे जल स्वावलम्बन सप्ताह’ के अंतर्गत जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में विविध आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है।
बांसवाड़ा जिले के 11 ब्लॉकों की 72 ग्राम पंचायतों के 214 गांवों में इन दिनों ‘जल स्वावलंबन सप्ताह में जन-जन तक जल संरक्षण का संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जल संरक्षण कार्यों पर श्रमदान, जल संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ ही जागरूकता रैली व संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में ग्रामीणों की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है वहीं ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्त्व बताते हुए इसको बचाने की शपथ दिलाई जा रही है।
आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गांव-देहातों की चौपालों पर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में रैलियां निकाल ग्रामीणों, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। इन समस्त आयोजनों में ग्रामीणजन पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और जल संरक्षण का संदेश प्रतिध्वनित कर रहे हैं।