जसोल – जसोल कस्बे में चोरी का मामला , रहवासी मकान में चोरी की घटना ,जसोल कस्बे के तिलवाड़ा रोड़ स्थित नरेन्द्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति राजपुत निवासी जसोल के रहवासीय मकान में गुरूवार रात्रि में कमरे का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने तिजोरी में रखे करीब पांच – छ: लाख रूपये व सोने की आभूषण चुराकर ले जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ।