जसोल कस्बे में नशीला पदार्थ सुंघाकर दुकान से सामान किये चोरी
जसोल में नशीला पदार्थ सुंघाकर कई दुकानो से माल पार करने की वारदाते
जसोल
जसोल
जसोल कस्बे में आज दोपहर को आजाद चोक सहित बस स्टैंड पर स्तिथ सब्जी की दुकानों आदि से दो लोगो द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर दुकानों में रखा कपड़ा आदि सामान लूटकर आरोपियों के फरार होने का सनसनी खेज मामला सामना आया है। आजाद चोक में कपडे की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार दरजी ने बताया कि दोपहर को दो लोग उसकी दुकान पर आये और कपडे दिखाने को कहा। कपडे पसंद कर आरोपीयो ने रूपए देने के बहाने उसको हाथ पर लगा कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वो बेहोश हो गया। होश में आने पर देखा तो दुकान से वरने सहित अन्य साड़िया गायब थी। इसी प्रकार आजाद चोक में ही धर्माराम घांची की कपडे की दुकान से नशीला पदार्थ सुंघाकर कपडे चुरा ले जाने की वारदात होने की जानकारी है। देर शाम को कुछ सब्जी की दुकान मालिको के साथ भी ऐसी वारदाते होने की जानकारी मिली है। पीडितो ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है।