जसोल (बाडमेर ) – जसोल कस्बे में गिरा रहवासीय मकान लगातार बारिश के कारण सुशीला देवी पत्नि देवीलाल सोनी का रहवासीय मकान की छत व् दिवार गिरी ।
परिवार ने बताया कि पास में एक फैक्ट्री में कामकाज चलता हैं उसमें ऊपर जनरेटर चलता हैं उसकी धड़कन से मकान खोखला हो गया था लगातार बारिश की वजह से ये गिरा । पूर्व में कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई ।