जसोल आस्था की डगर पर माजीसा के दरबार में लगा मेला , देश प्रदेश से पहुंचे हजारों श्रृदालु
जसोल ( बाड़मेर ) भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर जसोल माता राणी भटीयाणी मंदिर में दर्शन पुजन के लिए देश प्रदेश के कोने कोने से बडी संख्या में श्रृदालु पहुंचे । श्रृदालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाकर प्रसाद चढ़ा कर परिवार में खुशहाली की कामना की । प्रात मंगल आरती के साथ माजीसा के दरबार माता के भक्तों का ताँता लगा हुआ है वही लंबी लाइनें में खड़े लोग दर्शन को लेकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए , मंदिर मातारानी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है ।
भाद्रपद महीने की शुरूआत से ही जसोल माता राणी भटीयाणी के दरबार में भक्तो का तांता लगना शुरू हो गया जो आज त्रयोदशी तक जारी रहा , श्रृदालुओं की आवाजाही से मंदिर परिचर में मेला लगा हूआ हैं । माजीसा के दरबार में माता के प्रति आस्था होने से दिन प्रतिदिन श्रृदालुओं की संख्या में वृदि हो रही हैं बालोतरा जसोल , सिवाना बाड़मेर सहित आस पडौस के कई गांवो से तथा अन्य प्रदेशों से भी माता रानी के भक्त पहुंच रहे हैं ।सैकडौ की संख्या में श्रृदालु माजीसा के भजन व जयकारों के साथ पैदल जत्थो के साथ मंदिर पहुंचते हैं ।
सुरक्षा की माकुल व्यवस्था –
मेले में भारी भीड को देखते हुए मंदिर व्यवस्था समिति व पुलिस प्रशासन की और से मंदिर परिचर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की हुई है तथा सुरक्षा के मद्दे नजर मंदिर परिचर मैं cctv कैमरे लगे हुए है जो हर गतिविधी पर नजर रखे हुए हैं । तथा श्रृदालुओं को लाईन में खडे़ करवा कर दर्शन करवाये गए । तथा निशक्तजनों व विकलांगो को दर्शन हेतु लिए ट्स्ट की और से अलग व्यवस्था की हैं ।
छेड़ा बंदी के साथ माजीसा के दरबार में लगाई जात –
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी पर कई नव विवाहित जोडो़ ने छेड़ा बंदी जात लगवा कर अपने सुखःद दांपत्य जीवन की कामना की ,और घर परिवार खुशीयों से भरा हो ऐसी माता से कामना की ।