जसोल – माता राणा भटियाणी की पावन नगरी जसोल मे स्वर्णकार समाज के चुनाव,चुनाव अधिकारी पुरूषोत्तम कोटड़िया द्वारा समदड़ी समाज अध्यक्ष सन्तोषकुमार की अध्यक्षता तथा समदड़ी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार हेड़ाऊ,महामन्त्री रामधन बाड़मेरा एवँ नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी सदस्य नटवरलाल हेड़ाऊ की देखरेख,तथा जसोल की पूरी न्यात गंगा की मौजूदगी मे सम्पन्न हुए।
अध्यक्ष श्री पूरणकुमार महेचा ने बताया कि पूरी कार्यकारिणी का चयन निर्विरोध तय हुआ,जिसके लिए जसोल समाज बधाई के पात्र है जसोल समाज द्वारा हमारा बहुमान करने के लिए,मैं जसोल न्यात गंगा का आदर सहित नमन करता हूँ।