बालोतरा – वार्ड स,31 में बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट का तबादला बालोतरा से राजा खेड़ा होने पर प्रभातीलाल जाट का किया भव्य स्वागत । माला व मुह मुह मीठा करवाकर दी विदाई , इस अवसर पर वरिष्ठ किसान संघ के नेता तगाराम मूड , भवलाल कूकना , भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष नैनाराम सुंदेशा , देविसिंह जुडिया, भाजपा नेता चनणाराम वेरड़ , लक्षमण बलियारा , हनुमान कूकना, छगन माली, गणेश लुहार , मोमताराम माली , पेमाराम माली उपस्थित रहे ।