इन दिनांे बाड़मेर जिले के कई गांव अतिवृष्टि से प्रभावित है। आहत को राहत देने मंे जिला प्रशासन ,विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि, भामाशाह एवं समाजसेवियांे के साथ आम आदमी भी जुटा हुआ है। आपदा राहत प्रबंधन की कमान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला संभाले हुए है।
पिछले एक सप्ताह से दोनांे अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ दिन-रात बेहतर राहत प्रबंधन की कवायद मंे जुटे हुए है। इसकी वजह से कई बार तो ये आधी रात के बाद ही घर पहुंच पाते है। मंगलवार रात्रि को भी इनका आमजन के प्रति समर्पण भाव देखने को मिला। देर रात काम करना इनके लिए जरूरी नहीं। लेकिन आमजन के प्रति समर्पण एवं दुःख की घड़ी मंे देर रात उनके पास पहुंचकर राहत देना, निसंदेह आमजन को संतृष्ट करता है कि वे इस आपदा की घड़ी मंे अकेले नहीं है। जिला प्रशासन उनके साथ है। इसको सार्थक करते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला मंगलवार रात्रि मंे दो बजे तक आमजन तक पहुंचकर उनको राहत पहुंचाने मंे जुटे रहे। मीडिया की चकाचौंध एवं पब्लिसिटी से कोसों दूर होकर आमजन की पीड़ा को समझते हुए राहत पहुंचाने प्रयास की जितनी सराहना की जाए, उनकी कम है।