लगातार हो रही बारिश के चलते धोरीमन्ना क्षेत्र के अरणियाली पुरावा रामपुरा आलेटी डबोई बोर चारणान चेनपुरा सहित कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं लोग अपने घर बार छोड़कर प्लान करने को मजबूर हो रहे हैं लोगों ने कहीं मंदिर तो कहीं कई होने तंबू गाड़कर धोंरो में शरण ले रखी है शुक्रवार रात्रि से लगातार बारिश जारी रहने से हालात और बिगड़ ग्रे है
बाड़मेर कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते व एसपी गगनदीप सिंगला बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे हालात को देख कर तुरंत प्रभाव से गांव को खाली करने के निर्देश दिए कलेक्टर खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर पुरावा गांव पहुंचे जहां पानी पर फंसे करीब 45 लोगों को एसडीआरएफ की टीम व पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर सुरक्षित निकाला उसमें एक ऐसी पीड़ित महिला थी जिसने 2 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था जिला कलेक्टर ने महिला के परिवार को अरणीयाली स्कूल में रहने के लिए व्यवस्था व हाथोहाथ राहत सामग्री उपलब्ध करवाई तथा बच्चे में महिला के स्वास्थ्य को लेकर कोई हताहत ना हो इसलिए मेडिकल टीम से स्वास्थ्य जांच करवाया गया उसके बाद कलेक्टर बाढ़ प्रभावित लोगों के कैंप पर पहुंचे जहां अपने हाथों से लोगों को वह खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई
जिला कलेक्टर ने बताया कि आज दोपहर तक पशुओं के लिए सूखे चारे की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की जाएगी जिला कलेक्टर ने एसडीएम तहसीलदार और धोरीमन्ना विकास अधिकारी को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने व हर वक्त अस्थाई अरणियाली स्कूल में बनाए कंट्रोल रूम में उपस्थित के निर्देश दिए ताकि हर संभव प्रशासन की ओर से फंसे हुए लोगों की मदद की जा सके इस दौरान गोरधनराम काकड़ पूर्व सरपंच भेराराम खोथ तहसीलदार राम सिंह राव विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ थानाधिकारी सुरेश सारण नेमीचंद सोनी पटवारी ग्रामसेवक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।