जीएसटी के तहत टीडीएस कटौती के संबंध में डीडीओ का प्रशिक्षण सोमवार को
बाडमेर, 17 जून। आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा जीएसटी के अन्तर्गत की जाने वाली टी.डी.एस. कटौती के संबंध में जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबंधित कोषालय, उपकोषालय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि समस्त उप कोषाधिकारीयों एवं बाडमेर शहर के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगा। इसी तरह बाडमेर शहर से बाहर परन्तु कोषालय बाडमेर के अधीनस्थ आने वाले समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जून को दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर केवल उन्ही आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनके बिल कोष कार्यालय बाडमेर द्वारा पारित किये जाते है। शेष आहरण एवं वितरण अधिकारी जिनके बिल उप कोषालयों द्वारा पारित किये जाते है उनके लिए प्रशिक्षण की सूचना संबंधित उपकोषाधिकारी द्वारा पृथक से दी जाएगी। समस्त उप कोषाधिकारी अपने अपने उपकोष के अधीन आने वाले आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिए मास्टर ट्रेनर्स होंगे।