जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
धोरीमन्ना पुलिस थाने से महज दो किमी दूर गुड़ामालानी सड़क पर एक बाइक सवार युवक को जीप चालक ने टक्कर मार दी। थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि लूखो को नाडा लोहारवा निवासी खेताराम पुत्र काछबाराम जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका छोटा भाई शुक्रवार शाम को गुड़ामालानी सड़क पर जाट न्योति नोहरे के पास बाइक पर बैठा था। इस दौरान पीछे से आ रहे जीप चालक सवाराम मेगवाल निवासी धोरीमन्ना ने टक्कर मार दी। जिससे स्वरूपाराम गंभीर घायल हो गया।
जिन्हे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। तथा शव को देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द किया।