जीव दया हमारे धर्म में है गो सेवा के अधिक कार्य करूँगा – मंत्री भाया
जैन तीर्थ नाकोड़ा में मीडिया से हुए रूबरू
बालोतरा – राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नाकोड़ा तीर्थ पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए खनन एवं गोपालन विभाग आवंटित होने के बाद खुशी का इजहार करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार मानता हूं । उन्होंने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसका निर्वाह करते हुए जनता व उनकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल में हर पंचायत स्तर पर गोशाला खोलने का पूर्व में जो वायदा किया था अब गोपालन मंत्री बनने के बाद आप इस पर किया अमल करेंगे ।
मंत्री भाया ने कहा कि जीव दया हमारे धर्म में है गो माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है मेरा प्रयास रहेगा कि प्राथमिकता से गो माता की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ सलाह मशविरा कर अधिक से अधिक सेवा का कार्य करूँगा। पत्रकारों द्वारा नाकोड़ा तीर्थ के दर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भगवान पार्श्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव के प्रति हमारी आस्था है व हमारे कुल देव है में पिछले लंबे समय से सपरिवार दर्शन के लिए आता रहता हु। साथ ही उन्होंने अंता विधानसभा और बांरा जिले की जनता को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।