गुरुवार को बिठूजा से बालोतरा की तरफ डाली गयी एक पाइप लाइन की शिकायत ग्रामीणों ने प्रसाशन से की थी जिस पर नायब तहसिल दार ने शुक्रवार को कोई कार्यवाही नहीं की। मीडिया में मामले की खबर चलने के बाद शुक्रवार को नायब तहसिल दार ने पाइप लाइन को निकाला और तोड़ने की औपचारिकता निभाई। बिठूजा में जलदोहन को लेकर प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति व् बिठूजा के ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। बिठूजा में जल दोहन को रुकवाने के लिए जिला प्रसाशन व् उपखंड प्रसाशन, जलदाय विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।लोकायुक्त ने बिना अनुमति के चल रहे नलकुपो को बंद करवाकर जल दोहन को रुकवाने के निर्देश दे रखे है पर उन आदेशो की जल कारोबारी पालना नहीं कर रहे है और न ही प्रसाशन लोकायुक्त के आदेशो की पालना करने में रूचि दिखा रहे है। एक और लोकायुक्त ने जल दोहन को बंद करने और लूणी नदी में उस पानी को टेक्सटाइल इकाइयों को भेजने के लिए डाली गयी पाइप लाइनों को उखाड़ने के निर्देश दे रखे पर पर जल कारोबारी अभी भी लूणी नदी में पाइप लाइन डाल रहे है।