उन्होनें बताया कि गुरूवार को नाम वापसी दौरान मानवेन्द्र, अकाराम व भैरूलाल ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। नाम वापसी के बाद डॉ0 घेवरराम भील (अनु.जन जाति), हस्तीमल जाटोल (अनु.जाति), महिला वर्ग से तारा खत्री व रीटा देवी सिवाना तथा बाहरी क्षेत्र से डंूगरचन्द सालेचा जसोल एवं महेन्द्र छाजेड़ सिवाना को निर्विरोध घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्रकुमार ने बताया कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान व मतगणना हेतु 15 दल बनाये गये जिनका प्रशिक्षण 2सितम्बर को बालोतरा पंचायत समिति सभा भवन में होगा। कार्यक्रमानुसार मतदान 3 सितम्बर को व मतगणना 4 सितम्बर को होगी तत्पश्चात पदाधिकारियों का निर्वाचन 5सितम्बर को किया जायेगा। चुनाव को सफलता पूर्वक करवाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया जिनमें जोधपुर खण्ड के उप रजिस्ट्रार संस्था पंजीयन अधिकारी बृजेश भाटी, अति.रजिस्ट्रार कार्यालय जोधपुर के तकनीकी सहायक गणेशाराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय जोधपुर के कार्यालय अधीक्षक कमलेश सांखला, एवं भूमि विकास बैंक बालोतरा के सहायक सचिव राजेन्द्र गहलोत को सहायक के रूप में लगाया गया हैं। बैंक के प्रबन्ध निदेशक सुरेन्द्रनाथ एवं प्रबन्धक मिश्रीमल द्वारा चुनाव से सम्बन्धित समस्त प्रकार की व्यवस्थाऐं की जा रही हैं।
डंूगरचन्द सालेचा जसोल बने बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के निर्विरोध सदस्य
बालोतरा / बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बालोतरा के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु नाम वापसी के बाद छ: सीटों लिए 12 उम्मीदवार मैदान में रहे जिन्हें चुनावचिन्ह् आवंटित कर दिये गये हैं। चुनाव मे 8634 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। निर्वाचन अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार जितेन्द्रकुमार ने बताया कि संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन में छह सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गये और शेष छह सीटो हेतु शेष रहे 12 उम्मीदवारों में अरिहन्त तातेड़ को वायुयान, कान्तीलाल-अलमारी, गणपतलाल-मोमबत्तियां, जवेरीलाल- नारियल, धनराज गहलोत- किताब, नीरज अन्याव-छत पंखा, भरतकुमार खत्री-डीजल पम्प, रमेशकुमार भंसाली-गैस का चूल्हा, रामेश्वर लाल-कांच का गिलास, लालचन्द पुनीत-जग, शांतिलाल -ईंट एवं हुलासचन्द को कैमरा दिया गया जो मुख्यालय क्षेत्र बालोतरा से चुनाव लड़ रहे है।