बालोतरा
उपखंड के विभिन्न दलित संगठनों ने अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति की घोषणा कर 2 अप्रैल को बालोतरा बंद का आह्वान किया । सर्वसमति से दलित संगठनों ने किरण घुसर को संयोजक नियुक्त किया । सदस्य के रूप में गोविंद जीनगर , प्रधान बालोतरा ओमप्रकाश भील, हुकमाराम सांसी, ताजाराम भील, भंवरलाल लाल भाटी, जीवराज चंदेल नियुक्त किए गए तत्पश्चात समिति के लोग बालोतरा डिप्टी हिमांशु जांगिड़ से अनुमति को लेने पहुंचे।
इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल समाज के महामंत्री हुकमा राम राठौड़, संरक्षक श्याम डांगी, दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक गजेंद्र जोगसन, रावत बौद्ध , राजू राम मेघवाल, हरिराम जसोल, कमलेश मीणा, राधा कृष्ण रति, अनिल बाराचा, राहुल ,उपखंड अध्यक्ष भला राम राठौर, हरीश सेजु टापरा आदि लोग उपस्थिति थे।