बालोतरा( बाड़मेर ) – बालोतरा के दंत रोग चिकित्सक डॉ. मुकेश पंवार के संयुक्त राष्ट्र संघ की और से डेनमार्क में आयोजित नो दिवसीय सेमीनार में भाग लेकर बालोतरा लौटने पर किया गया स्वागत । डॉ पंवार पिछले काफी समय सामजिक विकास एवं जन स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े होने के साथ वर्तमान में स्माईल एक्सप्रेस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं और वहा नि शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाते हुए तम्बाकू से सम्बंधित मुँह के कैंसर की रोकथाम व् इसके प्रति जागरूकता के कार्यक्रम में जुड़ कर कार्य कर रहे हैं बालोतरा पहुंचने पर बालोतरा पूर्व सभापति महेश बी चौहान , कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह , राजेंद्र गहलोत , डॉ जी आर भील , जगदीश पंवार , दिलीप गहलोत सहित प्रमुख लोगो ने स्वागत कर बधाई दी ।