अमरपुरा – माली समाज के शक्ति पीठ अमरपुरा नागौर के मंदिर मे चोरी होने का मामला ,संत श्री लिखमीदास जी महाराज अमरपुरा धाम में कल रात को चोरी कर लाखो का माल ले गए चोर सदर थाना पुलिस मौके पर बालोतरा live से बातचीत में..लिखमीदासजी युवा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष चिमनाराम कछवाह ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट व कार्यकारिणी के सदस्यों को सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए । जब हम अपने आस्था केंद्र पर करोड़ों रूपये खर्च कर गर्व महसूस करते हैं । नागोर युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सुरक्षा व चोरों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन देंगे ।