जयपुर, 7 जुलाई। केन्द्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्राी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान में मरीजों को बेहतर आईपीडी सेवायें प्रदान करने पर ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि देशभर में बेहतरीन आईपीडी सेवाओं में राजस्थान ने दूसरी रैंक हासिल की है।
प्रदेश को यह अवार्ड मध्यप्रदेश के इन्दौर में गुरूवार को ‘गुड, रेप्लीकेवल प्रैक्टिसेज एंड इनोवेशन इन पब्लिक हैल्थ केयर सिस्टम’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री कालीचरण सराफ ने इस उपलब्धि पर विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आमजन को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बेहतर चिकित्सा सेवायें मुहैया कराने के लिये भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस योजना जैसे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डा. तरुण चैधरी एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डा. जलज विजय ने यह अवार्ड प्राप्त किया ।