देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत नाहटा अस्पताल में सफाई की
बालोतरा – संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन द्वारा देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमे 250 शहरो के 564 अस्पतालो में सफाई अभियान के साथ पौधारोपण भी किया गया। एस.एन.सी .एफ की बालोतरा शाखा द्वारा स्थानीय नाहटा चिकित्सालय में मुखी महात्मा ईश्वरी देवी के नेतृत्व में सेवादारों द्वारा चिकित्सालय परिसर, पार्किंग, बगीचे, आगमन गेट, प्रतीक्षालय की सफाई की गई ! सेवादारों ने मार्क्स दस्तानें पहन कर वेस्ट मटेरियल मिटृटी गंदगी को साफ किया तथा सभी को अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने के लिये अपील की इस अवसर पर मुखी महात्मा जी ने कहाँ संत निरंकारी मिशन बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के आदेश पर उनके जन्मदिवस पर हर साल यह सफाई अभियान चलाता आ रहा हैं।
संत निरंकारी मिशन का विश्वव्यापी अभियान गलियों मोहल्लों स्कूलो अस्पतालो तथा रेलवे स्टेशनो पर चलता रहा हैं तथा बगीचों को गोद लेकर उसे भी हरियाली से भरपूर कर दिया है। इसके अतिरिक्त मिशन रक्तदान सिविल शिविर नेत्र जांच शिविर सिलाई प्रशिक्षण तथा शिक्षा व्यक्तित्व विकास आध्यात्मिक जागरूकता तथा अनेक समाज कल्याण कार्य में संलग्न रहा हैं ! सतगुरू बाबा जी की 64 वीं जयन्ती पर सतगुरू माता जी के आदेशानुसार इस वर्ष सरकारी अस्पतालों की सफाई में योगदान दे रहा हैं महात्मा जी ने आगे कहा की गंदगी चाहे मन के भीतर हो या मन के बाहर दोंनो ही हानिकारक होती हैं इसलिए जहां हमें अपने मनो से नफरत निंदा, वैर विरोध जलन क्रोध, लोभ, अहंकार के भावों की गन्दगी को हटाना हैं वही अपने आसपास के माहौल को भी साफ सुथरा रखने का पूर्ण प्रयास करना हैं ।
निंरकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की स्वेच्छा तथा निस्वार्थ भावना से की गई सेवा की मौजूदा लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बलराज सिंह पंवार द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।