*धोरीमना प्रधान ताजा राम चौधरी ने नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर आमजन से की मुलाकात
धोरीमना प्रधान वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताजाराम चौधरी आज नेहड़ क्षेत्र के विभिन्न गांव के दौरे पर रहे। प्रधान चौधरी आज गुडामालानी विधानसभा के क्षेत्र रोली ,उड़ासर,मेहलु, भालीखाल, बांटा
धोरीमना प्रधान वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताजाराम चौधरी आज नेहड़ क्षेत्र के विभिन्न गांव के दौरे पर रहे। प्रधान चौधरी आज गुडामालानी विधानसभा के क्षेत्र रोली ,उड़ासर,मेहलु, भालीखाल, बांटा
,रामजी गोल,सिंधासवा, रतनपुरा, लुणवा मैं कलबी समाज के एक सामाजिक प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इसके पश्चात प्रधान चौधरी ने मेहलू शौभाला जैतमाल मे पुर्व सरपंच के यहा गंगा प्रसादी में शामिल हुए प्रधान चौधरी ने क्षेत्र के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बूथ लेवल एजेंट वह ग्राम इकाई गठित करने के दिशा निर्देश दिए। चौधरी ने बुधवार को मोटवी माता के मेले में शामिल होंगे। मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग में भाग लेगे ओर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।