जयपुर, 5 सितंबर । विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस इन व्हील्स अपने नये रूप में इस वर्ष के पर्यटन सत्र की पहली यात्रा पर बुधवार को साय नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होगी।
शाही रेलगाड़ी के महाप्रबंधक श्री प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस बार रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ट्रेन को पैलेस इन व्हील्स के रूप में चलाया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है।इससे पर्यटको को कम टिकट पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। चूंकि इस ट्रेन में पुरानी ट्रेन के मुकाबले बड़े कोच और अधिक सुविधाएं मौजूद है। पुरानी ट्रेन में एक कूपे में चार कोच थे,जबकि इसमें तीन कोच होने से पर्यटकों को अधिक जगह वाले व आरामदायक कोच उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अपनी एक सप्ताह के शाही सफर पर सितम्बर 2017 से अप्रैल 2018 तक नई दिल्ली से जयपुर सवाईमाधोपुर चित्तौड़गढ़ उदयपुर जैसलमेर जोधपुर भरतपुर आगरा होती हुई पुनः नई दिल्ली पहुचेगी।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के दिल्ली में महाप्रबंधक श्री संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन का सितम्बर व अप्रैल माह का किराया रियायती दर पर 500 यू एस डॉलर प्रति यात्री प्रति रात्री रखा गया है, जबकि शेष माह में 650 यू एस डॉलर (भारतीय रू में 39 हजार रु ) प्रति यात्री प्रति रात्री होगा। डबल ओक्यूपेंसी पर यह किराया 500 यू एस डॉलर ( भारतीय रू में 30 हजार रु) प्रति यात्री प्रति रात्री होगा।
उल्लेखनीय है कि विगत 23 वषोर्ं से चल रही पुरानी पैलेस इन व्हील्स को हैरिटेज ट्रेन के रूप में चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय के विचारार्थ है।