नए कपडे पाकर मासुमों के चेहरे पर छाई रोनक
युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर की झुग्गी झोपड़ ईलाके में बांटे कपड़े और दीपक
दीपावली तक शहर एवं गांवों में निरन्तर चलेगा यह अभियान
बाड़मेर, 15 अक्टूंबर।
युवा संगठन की ओर से इस बार गरीब और निर्धन बच्चो एवं उनके परिवारों के चेहरो पर खुशिया बिखरने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान की शुरूआत रविवार को शहर के तिलक नगर, जसदेर धाम के पीछे गरीब बच्चो एवं उनके परिजनो को कपड़े एवं दीपक बांटकर की गई।
यह जानकारी देते हुए संगठन के भीमराज कड़ेला ने बताया कि इस दिपावली को बाड़मेर जिले में अनूठी पहल लिए युवा संगठन गरीब जरुरतमंदो के लिये भोजन, कपड़े, मिठाई और अन्य सामग्री की व्यवस्था करेगा। इसका मकदस ऐसे घरों को दीपावली की खुषिया बांटना है जो गरीबी के चलते दीवाली की खुशियों से दूर रहते है। ऐसे में युवा संगठन जिले के शहरी एवं विभिन्न गांवों में जरूरतमंद लोगों को कपड़े, मिठाई, बच्चों के खिलाने बांटकर खुशियाँ देगा। इस अभियान की शुरूआत रविवार को शहर के तिलक नगर स्थित झुप्पी झोपड़ी के गरीब परिवारों से की गई जहां पर बच्चो, महिलाओं, पुरूषों को कपड़े बांटे गए। इसके साथ ही इन्हे दीपावली के लिए दीये भी वितरण किए गए। नए कपड़े पाकर गरीब बच्चो के चेहरो पर मुस्कान छा गई। संगठन के कार्यकर्ता आशीष शर्मा और पुनीत बंसल ने बताया कि इसी क्रम में टीम ने जसदेर धाम के पीछे स्थित जोगी समुदाय के गरीब परिवारों को कपड़े एवं दीपक बांटे गए। इसी तरह एक टीम जालीपा गांव में भेजी गई जिसने वहां के निर्धन बच्चो को कपड़े वितरित किए।
सिद्दार्थ जैन ने बताया कि यह अभियान दीपावली तक बाड़मेर शहर के विभिन्न गरीब बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान अजयनाथ, जितेंद्र सोलंकी,जगदीश बृजवाल, ललित छाजेड़, रमेश पंवार, संदीप कोचरा, लक्ष्मण कड़ेला, राजा हरीश, कान जी,जसवंत सिंह राठौड़, विक्रम सिंह, स्वरूप सोलंकी, शेखर जैन, प्रेम सिंह निर्मोही सहित कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।