बालोतरा – विश्व विख्यात श्री नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं श्री नाकोड़ा तीर्थ के संयुक्त तत्वावधान में विकलांग महा शिविर का आयोजन किया गया । जिसका मुलभूत उद्देश्य शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को जैसे पोलियो के मरीजो को कैलिपर्स, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर तथा हाथ, पैर से विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर आदि प्रदान करना। ऐसे विलक्षण शिविर का उद्घाटन आज दिनांक 18 फरवरी 2018 को श्रीमान् डी.आर. मेहता संस्थापक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं मुख्य अतिथि श्री के.के. शर्मा प्च्ैए क्ळए ठैथ् (ऑल इण्डिया ठैथ् प्रमुख), श्री अनिल पालीवाल प्च्ैए प्ळ जोधपुर, श्री प्रेम भण्डारी, श्री नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष श्री अमृतलाल जैन, श्री एम.एस. कोठारी लोकायुक्त, लाभार्थी परिवार वल्लभ कंवर गोलिया, ललित गोलिया, सपना गोलिया, रोमा गोलिया एवं अन्य परिवारजन आदि विशिष्ट महानुभावों के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। गोलिया परिवार द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय सेठ धनराजजी गोलिया एवं स्वर्गीय श्रीमती कंकु कंवर गोलिया की पुण्य स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री नाकोड़ा तीर्थ के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र चौपडा, कोषाध्यक्ष श्री गणपतचन्द पटवारी एवं ट्रस्टी सर्व अशोक चौपड़ा, महेन्द्र चौपड़ा बालोतरा, भरत ओसवाल, किशोर सिंघवी आदि उपस्थित थे। बालोतरा एवं आसपास क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसके उपरान्त श्री प्रेम भण्डारी द्वारा अपने उद्बोधन में जन कल्याण क्षेत्र में इस प्रकार के शिविर की महत्वता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा श्री डी.आर. मेहता के प्रयासो से देश-विदेश में प्राप्त ख्याति से अवगत कराया। इसके साथ-साथ ही लाभार्थी परिवार श्री वल्लभ कंवर गोलिया, ललित गोलिया, सपना गोलिया, रोमा गोलिया एवं अन्य परिवारजन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके जनकल्याण कार्यों की भूरी-भूरी अनुमोदना की गई तथा आभार व्यक्त किया गया। श्री एम.एस. कोठारी लोकायुक्त द्वारा महावीर विकलांग समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए श्री डी.आर. मेहता के उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा की।
अन्त में श्री नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा जनमानस को अवगत कराया कि विगत् 30 वर्षों से श्री नाकोड़ा तीर्थ द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जोधपुर के सौजन्य से जोधपुर में कृत्रिम हाथ योजना संचालित है तथा विगत 2 वर्ष से कृत्रिम पैर योजना भी चल रही हैं। माननीय अध्यक्ष महोदय ने आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में इस बात का प्रचार-प्रसार करें एवं नाकोड़ा तीर्थ के अन्तर्गत संचालित योजना का पूरा लाभ उठावें। श्री डी.आर. मेहता से निवेदन किया गया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के साथ श्री नाकोड़ा तीर्थ के योगदान का उल्लेख करावें। विगत 30 वर्षों से जोधपुर में कृत्रिम हाथ योजना का सम्पूर्ण व्यय श्री नाकोड़ा तीर्थ द्वारा ही किया जाता रहा हैं तथा हजारों व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं।
इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के कृत्रिम पैर लगाये गये थे, उनको मंच पर बुलाकर बताया गया तथा किस प्रकार से लाभान्वित हुए, उनका प्रदर्शन किया गया, जिसका करतल ध्वनि से जनमानस ने स्वागत किया।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा अवगत कराया गया कि इस विशाल शिविर में निम्न प्रकार से विकलांगों को सामग्री प्रदान की जायेगी।
ट्राई साईकिल – 180
व्हील चेयर – 80
कैलिपर – 150
बैशाखी – 80
भ्मंतपदह ।पक – 180
स्टीक्स – 60
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर चक्षु चिकित्सा सेवा समिति चाँदी हाल जोधपुर द्वारा संचालित एक आँख चैकिंग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क आँख जाँच कर निःशुल्क चश्मा वितरित किये गये। श्री कमलराज धारीवाल द्वारा बताया गया कि इस शिविर में निम्न व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं।
ओपीडी – 250 से 280
ब्वज ऑपरेशन – 25 से
चश्मे दिये – 125 से 150
दवाई दी गई – 250
समस्त व्यवस्था श्री नाकोड़ा तीर्थ के संघ भवन में सुचारू रूप से की गई तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी मरीजों, रिश्तेदारों को भोजन पैकेट, नमकीन वितरित किये गये।
भोजन पैकेट श्री नाकोड़ा तीर्थ द्वारा
चाय, नमकीन, बिस्किट, ड्राईफ्रुट आदि के पैकेट लाभार्थी परिवार श्री गोलियाजी द्वारा किया गया।
इस शिविर में आसपास के ग्रामों के करीब 800 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश बांठिया द्वारा किया गया।