निःशुल्क टैंकर भरवाने के लिए सहायक अभियन्ता अधिकृत
बाडमेर, 12 सितम्बर। बाडमेर शहर पेयजल योजना की कारेली नाडीे जाने वाली लाइन एवं दानजी की होदी जाने वाली डीआई लाइन में सुधार के लिए लगभग तीन दिन इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई बन्द रहेगी।
अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड लिच्छूराम चौधरी ने बताया कि 14 सितंबर तक या इससे पूर्व कार्य पूर्ण होने तक नागरिकों को पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रवासियों की प्रार्थना पर कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियन्ता नगर उपखण्ड राजस्व एवं वितरण बाडमेर को महावीर नगर हाईड्रेन्ट पर निःशुल्क टैंकर भराने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होने बताया कि किसी भी घर वाले को एक से ज्यादा टैकर नहीं भराया जाए तथा समस्त टैंकरों का रिकार्ड मय उपभोक्ता का नाम, पता, फोन नम्बर आदि संधारित किया जाए ताकि किसी प्रकार का दुरूपयोग नहीं हो सकें। इस अवधि के उपरान्त सशुल्क इसी हाईडेन्ट से टैंकर भरे जा सकते है।