निजी विद्यालयों की समस्याओं को लेकर डीओ को सौंपे ज्ञापन
डीओ ने कहा शीघ्र ही होगा भुगतान
निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला प्रभारी आनन्द थोरी, जिला महामंत्री प्रेमसिंह, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टॉक, बालोतरा प्रभारी खेताराम के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शंकरलाल खोरवाल को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टॉक ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आरटीई की दूसरी किश्त का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, उसे शीघ्र ही दिलवाया जावें वहीं सरकार को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालय के छात्रों को मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ निजी विद्यालय के छात्रों को समान रूप से मिले, वहीं नई मान्यता एवं कर्माेंन्नति के लिए लगाई गई फाइलों का निरीक्षण कर अतिशीघ्र ही मान्यता के आदेश करवाए। आरटीई के भौतिक सत्यापन के लिए सत्यापन दल का गठन कर उसी ग्राम पंचायत स्कूल का न होकर दूसरी ग्राम पंचायत के स्कूल से होना चाहिए ताकि इसमें पारदर्शिता बनी रही। निजी विद्यालयांे के सम्बंध में वेब पोर्टल पर मांगी गई सूचनाओं को अपलोड़ करने के सम्बंध में कोई किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण या दिशा-निर्देश किसी निजी विद्यालयांे को नहीं दिया गया है। तो एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखकर सभी को प्रशिक्षित करें। ज्ञापन मंे मांग की है कि ऐसे कई विद्यार्थी है जिन्हें ऑफ लाईन टीसी जारी कि जा चुकी है लेकिन पोर्टल पर उनका नाम चल रहा है इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए अतिशीघ्र स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया जाये। सरकारी विद्यालयांे द्वारा बिना टीसी लिये जा रहे प्रवेश पर रोक लगाते हुए उन विद्यालयांे के अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जावें ताकि वे बिना टीसी प्रवेश न लें। ज्ञापन में मांग की है कि निजी विद्यालय के सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय से जारी होने वाले आदेश एवं योजनाओं की सार्थकता समय पर क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता के लिए प्रत्येक विभाग के कम से कम एक प्रतिनिधि मण्डल को शामिल किया जाना चाहिए। यह प्रतिनिधि मण्डल रजिस्टेªट संगठन का ही होना चाहिए। वहीं कई समस्याआंे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शीघ्र ही समस्याआंे का समाधान करने का का निर्देश दिया।