नि :शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ
बालोतरा – महावीर इंटरनेशनल द्वारा तिलवाड़ा पशु मेले में सात दिवसिय नि शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ माननीय जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते द्वारा किया गया इस शिविर में भामाशाह कांतिलाल मनोत व हुलास चौपड़ा परिवार के आर्थिक सहयोग से दवाइया दी जाएगी इस अवसर पर वीर पारसमल भंड़ारी , वीर युसुफ भांतगर, सचिव वीर दलपत जैन , कोषाध्यक्ष वीर सुरेश गोठी, हीरालाल प्रजापति व कम्पाउन्डर अखलेश शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । प्रथम दिन 48 मरीजो की जॉचकर नि शुल्क दवाईया वितरित की गई ।