बालोतरा- पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर एवं मानव जीव दया सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर नेशनल अवार्डी श्रीमती रुमादेवी का स्वागत किया गया । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से केंद्रीय वस्त्र मंत्री के हाथों सम्मानित होकर ग्रामीण विकास एवं विकास संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष श्रीमती रूमादेवी के पुरस्कार प्राप्त कर लौटने पर बालोतरा रेलवे स्टेशन पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने शाॅल ओढ़ाकर , मानव जीव दया सेवा समिति के अध्यक्ष हीरालाल प्रजापति ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा फोरम की उपाध्यक्ष डॉ रामेश्वरी चौधरी , समाजसेवी ओम बांठिया , महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष पवन नाहटा , आर.पी. नारायण गेंवा , रूपनाथ , डी.आर. बोस , समाजसेवी बाबूलाल नामा , हरिराम जसोल धर्मेश , राजू माली ने मालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर परिहार ने कहा कि रूमा देवी ने हस्तशिल्प के क्षेत्र में पश्चिमी राजस्थान की हजारों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवा कर आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका अदा की है । तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने से मरू जिले का नाम रोशन किया है । रूमा देवी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।