उत्तरदायित्वांे का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने मतदान से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इधर,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के दौरान संबंधित स्थानांे पर मतदान दिवस को समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि शिव पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 7 के लिए निर्वाचन होगा। इसमंे ग्राम पंचायत नागड़दा के वार्ड 1 से 5, पोसाल के वार्ड 1 से 3 एवं 5 से 7, मौखाब कला के वार्ड संख्या 11 मंे अवकाश रहेगा। इसी तरह बाड़मेर मंे पंचायत समिति सदस्य 14 के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत सनावड़ा के वार्ड 7 से 9, कगाउ के वार्ड 1 से 9 मंे अवकाश रहेगा। इसी तरह बाड़मेर मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 20 के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए कुड़ला ग्राम पंचायत मंे वार्ड 1 से 4, शिवकर मंे वार्ड 1, गालाबेरी मंे वार्ड 3 से 7 मंे अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि गडरारोड़ पंचायत समिति मंे सदस्य संख्या 15 के लिए उप चुनाव होगा। इसमंे रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के वार्ड 5 एवं 6, खलीफे की बावड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड 1 से 7 एवं रावतसर ग्राम पंचायत के वार्ड 1 एवं 2 तथा 4 से 7 तथा सिवाना ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 24 के लिए वार्ड 24 तथा पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़नावा जागीर मंे वार्ड पंच 1 के लिए वार्ड संख्या 1 मंे सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
पंचायतीराज उप चुनाव – ,मतदान दलांे की रवानगी
पंचायतीराज उप चुनाव ,मतदान दलांे की रवानगी
बाड़मेर, 21 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे शुक्रवार को वार्ड पंच एवं पंचायत समिति सदस्यांे के चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशन मंे मतदान दलांे को प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत संबंधित स्थानांे के लिए मतदान दलांे की रवानगी हुई।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित मतदान दलांे के प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन कराने की बात कही। उन्हांेने कहा कि मतदान दल उनको सौंपे गए