पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के दौरान रहेगा सार्वजनिक अवकाष
बाड़मेर, 17 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेष जारी कर बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के दौरान संबंधित स्थानांे पर मतदान दिवस को समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाष घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर 18 सितंबर को होने वाले उप चुनाव तथा 22 सितंबर को वार्ड पंच एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए होने वाले मतदान दिवस पर, संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों,संस्थानों, उपक्रमों में सावर्जनिक अवकाष घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत षिव पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 7 के लिए निर्वाचन होगा। इसमंे ग्राम पंचायत नागड़दा के वार्ड 1 से 5, पोसाल के वार्ड 1 से 3 एवं 5 से 7, मौखाब कला के वार्ड संख्या 11 मंे अवकाष रहेगा। इसी तरह बाड़मेर मंे पंचायत समिति सदस्य 14 के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत सनावड़ा के वार्ड 7 से 9, कगाउ के वार्ड 1 से 9 मंे अवकाष रहेगा। इसी तरह बाड़मेर मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 20 के लिउ उप चुनाव होगा। इसके लिए कुड़ला ग्राम पंचायत मंे वार्ड 1 से 4, षिवकर मंे वार्ड 1, गालाबेरी मंे वार्ड 3 से 7 मंे अवकाष रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि गडरारोड़ पंचायत समिति मंे सदस्य संख्या 15 के लिए उप चुनाव होगा। इसमंे रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के वार्ड 5 एवं 6, खलीफे की बावड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड 1 से 7 एवं रावतसर ग्राम पंचायत के वार्ड 1 एवं 2 तथा 4 से 7 तथा सिवाना ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 24 के लिए वार्ड 24 तथा पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़नावा जागीर मंे वार्ड पंच 1 के लिए वार्ड संख्या 1 मंे सार्वजनिक अवकाष रहेगा।