पटेल बने ऑजणा युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष
बालोतरा – ऑजणा समाज युवा सेवा संस्थान कार्यकारिणी का पुर्नगठन सर्व सहमति से किया गया ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर हितेश पटेल को मनोनीत किया गया । उपाध्यक्ष हनुमानराम व डॉ. अर्जुन चौधरी, महामंत्री पुखराज, सहमंत्री कमलेश ऑजणा , कोषाध्यक्ष महेन्द्र, सह कोषाध्यक्ष मोहनलाल , प्रचार मंत्री सुजाराम ,विधि मंत्री लक्ष्मणराम ,चिकित्सा प्रकोष्ठ मंत्री कमलेश काग , खेलमंत्री तुलसाराम , शिक्षा मंत्री केराराम , कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जयरूपराम , मिडिया प्रकोष्ठ आम्बाराम, कार्यालय प्रभारी सोनाराम , कार्यकारिणी सदस्य सुजाराम , रमेश कुमार , दुर्गेश पाविया , तेजाराम , डामरराम को मनोनीत किया गया।