Jodhpur – आज महाराज श्री राजारामजी शिक्षण संस्थान ,जोधपुर द्वारा आयोजित प्रतिभावान एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम की चित्रमय झलकियां|
पाल रोड स्थित श्रीराजाराम शिक्षण संस्थान में पटेल समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की विभिन्न परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस मौके पर मंदिर से ज्यादा शिक्षा पर खर्च करने की पहल हुई।
इसमें 90 से 98 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही। उसके बाद समाज के भामाशाहों ने संस्थान के विकास के लिए दानराशि भेंट की। समारोह में राज्यमंत्री अमरा राम चौधरी, पूर्व चित्तौडग़ढ़ सांसद उदय लाल आंजना, भीनमाल विधायक पूरा राम चौधरी, आईएएस ओमप्रकाश, संत दया राम महाराज सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद हैं।