पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे
बाड़मेर, 17 सितंबर। बाड़मेर जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को इंदिरा कालोनी के वार्ड 32 मंे नौनिहाल को पोलियो रोधी दवा पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शून्य से 5 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे के साथ आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित नहीं रहे। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेष चौधरी ने भी पोलियो की खुराक पिलाई। इस दौरान आरसीएचओ डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह, विष्व स्वास्थ्य संगठन की डा.अपूर्वा, डीपीएम सचिन भार्गव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेष चौधरी ने बताया कि सोमवार को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। प्रदेष के बाड़मेर समेत चार जिलांे मंे विषेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए 570 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए गए। इन पर हजारांे नौनिहालांे को पोलियो का दवा पिलाई गई।