-शिलान्यास समारोह मंेसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री देवासी, पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी होंगे शामिल।
बाड़मेर, 31 अगस्त। बाड़मेर जिले के जेतेश्वर धाम, भलखाड़ी सिणधरी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को प्रातः 10 बजे होगा। शिलान्यास समारोह मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी 1 सितंबर को प्रातः 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12 बजे जोधपुर के लिए वापिस रवाना होंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे बालोतरा से रवाना होकर प्रातः 9.30 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के बाद वापिस बालोतरा जाएंगे। इसी तरह गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के बाद सिरोही के लिए रवाना होंगे। राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ( उप राज्य मंत्री) भूपेन्द्र देवासी शुक्रवार को प्रातः 8 बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर दो बजे उनका सिरोही के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।