जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर में बिना टोटी के नल कनेक्शनों और व्यर्थ पानी बहाने वालो के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर जारी है। उसी क्रम में रविवार की रोज नगर खण्ड द्वारा बॉर्डर होमगार्ड के पीछे, इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा नगर, रेलवे कुआ नम्बर तीन, हिंगलाज माता मंदिर के पास समेत आधा दर्जन के करीब इलाको में व्यर्थ पानी बहाने वालो के खिलाफ विभाग ने कार्यवाही की। जल उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ अब जन जागरण की मुहिम को और बढ़ाया जाएगा। परिहार ने बताया कि इसी सप्ताह से शहर के विभिन्न महाविद्यालयो और विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाली बाल सभाओं में पानी को बचाने वाली बातों को फैलाने के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। इन कार्यक्रमों के जरिये विधार्थियो में पानी की कीमत पहचानने और पानी को व्यर्थ ना बहने देने की सीख दी जाएगी साथ ही पानी पर बनी विभिन्न डोकोमेंट्री फिल्मों को दिखाया जाएगा। परिहार के मुताबित जनजागरण अभियान में विभाग की डब्ल्यू एस एस ओ की आईईसी इकाई को कार्यकारी इकाई बनाया गया है।
पानी को व्यर्थ बहाने वालो पर कार्यवाही जारी अब विधालयो की बालसभा मे होगा जनजागरण
पानी को व्यर्थ बहाने वालो पर कार्यवाही जारी
अब विधालयो की बालसभा मे होगा जनजागरण
बाड़मेर
शहर भर में बेशकीमती पानी की बेकद्री करने वालो के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कार्यवाही का अभियान जारी है। रविवार की रोज आधा दर्जन के करीब इलाको में जलदाय विभाग की विभिन्न टीमो ने पहुँच कर पानी को व्यर्थ बहाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की वही जिला कलेक्टर के निर्देशों पर शहर की विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाली बाल सभाओं में पानी को बचाने वाली बातों को फैलाने के लिए