जयपुर, 6 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन (7 अगस्त) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का पर्व रक्षाबंधन हमारी संस्कृति में पारिवारिक मूल्योें और सामाजिक संबंधों की प्रगाढ़ता के महत्व को रेखांकित करता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियोें का आह्वान किया कि वे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने, महिलाओं के प्रति सम्मान रखने तथा सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लें।