धोरीमन्ना। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से देवउठनी एकादशी पर पीपाजी छात्रावास न्यू कवास बाड़मेर में समाज के होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर बैठक आलम गौशाला में जिला उपाध्यक्ष हरीश सोलंकी की अध्यक्षता में हुई इस दौरान सोलंकी ने कहा कि बढ़ती हुई महँगाई एवम् विवाह आयोजन पर हो रहे फिजूल खर्चे को रोकने सहित दहेज़ प्रथा से छुटकारा पाने के लिये समाज यह आयोजन कर रहा है इसके लिए क्षेत्र से नए वैवाहिक जोड़ो के नामांकन के लिए रामाराम दैया को नामित किया वही ग्रामीण इलाको में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भीखाराम चौहान, तेजाराम दैया, देवीलाल पंवार, सुरताराम व अशोक को दी गयी बैठक के दौरान सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन किया गया इसके अलावा विभिन्न जिम्मेदारियां तय की गई। इस दौरान कार्यकर्त्ता सविता की ओर से गौशाला में हरे चारे की गाड़ी डलवाई गई गौशाला में गणेशाराम, चम्पालाल, कुम्भाराम, आसुराम, कैलाश, जगदीश, पारस, वीरू सोलंकी, संदीप सोलंकी, श्यामसुन्दर आदि उपस्थित रहे।