जयपुर, 3 अगस्त। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (कन्ट्रोल रूम) श्रीमती कमल शेखावत ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट में ‘‘महिला सुरक्षा से संबंधित सेवाएं’’ पम्फलेट का विमोचन किया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (महिला शाखा) श्रीमती दीप्ति जोशी भी उपस्थित थी।
श्रीमती शेखावत ने बताया कि लेडी पुलिस पेट्रोल यूनिट की स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी कमिश्नरेट क्षेत्र में स्थित बालिकाओं एवं महिलाओं के स्कूलों तथा कॉलेजों में जाकर इस पम्फलेट के माध्यम से महिला सुरक्षा से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करेंगी। पेट्रोल यूनिट की प्रत्येक टीम प्रतिदिन एक-एक स्कूल व कॉलेज में जायेगी।
उन्होंने बताया कि पम्फलेट में महिला गरिमा हैल्प लाईन 1090, व्हाट्स एप महिला हैल्प लाईन 8764868200, राज महिला सुरक्षा मोबाइल एप, जयपुर कमिश्नरेट के महिला थानों के टेलिफोन नम्बर, ऑल वीमेन पुलिस स्टेशन, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र तथा लेडी पुलिस पेट्रोल यूनिट के बारे में जानकारी दी गयी है।
उन्होंने यह भी बताया कि लेडी पुलिस पेट्रोल यूनिट की महिला पुलिसकर्मी स्कूलों व कॉलेजों में जाकर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न के लिए वहां के प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर गठित समिति के बारे में भी जानकारी लेंगी और महिला सुरक्षा से संबंधित सेवाओं के बारे में जागरूक करेंगी।