पुलिस जवानों के वेतन कटौती को लेकर आज युवाओ ने गृह मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया
बालोतरा: आज बालोतरा के युवाओं द्वारा पुलिस जवानों के वेतन कटौती को लेकर आज तहसीलदार महोदय को माननीय मुख्यमंत्री ,व माननीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ,ज्ञापन में शहर के सभी युवाओ व सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया राजूसिंह आसोतरा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जवानों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है वो उचित नही है जवान जो दिन रात 24 घण्टे अपनी जिम्मेदारी के साथ राज्य की सुरक्षा के लिए तैयार रहते है पिछले 7 दिनों
बालोतरा: आज बालोतरा के युवाओं द्वारा पुलिस जवानों के वेतन कटौती को लेकर आज तहसीलदार महोदय को माननीय मुख्यमंत्री ,व माननीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ,ज्ञापन में शहर के सभी युवाओ व सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया राजूसिंह आसोतरा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जवानों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है वो उचित नही है जवान जो दिन रात 24 घण्टे अपनी जिम्मेदारी के साथ राज्य की सुरक्षा के लिए तैयार रहते है पिछले 7 दिनों
से जवान अपनी ड्यूटी के साथ साथ शांति पूर्व काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे है फिर भी 7 दिन से इनकी मांग पर कोई विचार नहि किया जा रहा है ये सरासर इन जवानो के साथ अन्याय हो रहा है जिसका विरोध आज युवाओ ने ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक भवानी सिंह राजपुरोहित करनी सेना के नरपत सिंह उमरलाई छात्र नेता दुर्ग सिंह शिव सेना जिला अद्द्यक्स जबर सिंह सोढा, नगर प्रमुख ओम सिंह राजपुरोहित ,राजू माली एंकर, iti निदेशक दिलीप गहलोत, abvp नगर मंत्री गजेंद्र सिंह ,राहुल अग्रवाल,मेघवाल समाज युवा महासचिव हुकमेश राठौर, बजरंग दल नगर संयोजक थानाराम सिसोदिया ,महेश प्रजापत, रमेश गौ रक्षा कमांडो फ़ोर्स अद्याक्स अनिल बोराणा सहित सभी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे