जोधपुर – राजस्थान में प्रवीण तोगड़िया और आसाराम बापू को जब अरेस्ट किया गया उस वक्त भी माहौल खराब होने की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं लेकिन जिस तरह से हमारी सरकार ने मामले को हैंडल किया, कहीं एक पत्ता भी नहीं हिला। अगर हरियाणा सरकार ने भी राम रहीम मामले को टैक्टफुली हैंडल किया होता तो ये casualties नहीं होतीं और माहौल इस रूप में खराब नहीं होता, हरियाणा में क्रेडिबल गवर्नमेंट का संकट है।
हरियाणा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए वे प्रदेश में क़ानून- व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह फेल हो चुके हैं और इतनी मौतों के लिए जिम्मेदार हैं
सभी जानते है की पूर्व में भी संत रामपाल और जाट आरक्षण जैसे दोनों बड़े मामलों के समय खट्टर सरकार पूरी तरह विफल रही थी और कल जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है।