भीनमाल
महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा जागृति समितिे भीनमाल के द्वारा आयोजित छात्रावास के वार्षिक उत्सव, शिक्षा जागृति सम्मेलन , महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का अनावरण व प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ समारोह में दौरान माली समाज गौरव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शिरकत , गहलोत का माली समाज ने किया बहुमान समाज में शिक्षा को लेकर जनचेतना की बात की , शैक्षणिक ढांचे में सुधार बालको को परिवार में मिले सही संस्कार,
कार्यक्रम के दौरान गहलोत cm के नारे भी खूब लगे।