पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय हों एनबीए से एक्रीडेटेड – उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री
जयपुर, 19 अप्रेल। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन) से एक्रीडेटेड हो ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ कॉलेजों को केंद्रीय मदद भी मिल सके।
श्रीमती माहेश्वरी बुधवार को शासन सचिवालय परिसर में प्रदेश की 11 पॉलीटेक्नीक महाविद्यालयों के प्रिंसिपल्स के साथ की समीक्षा बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल जोधपुर पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय ही एनबीए से एक्रिडेटेड है। ऎसे में इनकी संख्या में इजाफा होने से प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को नए आयाम मिलेंगे। बैठक में जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, सिरोही, पाली, बारां, झालावाड़, अलवर एवं राजसमंद जिलों के प्रिंसिपलों ने जिलेवार कॉलेजों का प्रजेंटेशन दिया।
बैठक में महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों की स्थिति, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की विषयवार संख्या, प्लेसमेंट की संख्या, आईआईटी सेल की वर्तमान स्थिति, महाविद्यालय द्वारा नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन से प्रत्यायन के किए जाने के संबंध में किए गए प्रयासों की स्थिति, भविष्य में संचालित की जाने वाली छात्रों से संबंधित योजनाओं, महाविद्यालयों में आईडीएफ/एनजीएफ राशि की वर्तमान स्थिति, परीक्षा के परिणामों की स्थिति एवं महाविद्याालयों से जुड़ी अन्य सूचनाओं के संबंध में व्यापक चर्चा की गई।