प्रतिभा सम्मान समारोह की पत्रिका का विमोचन
जसोल- जिल रावणा राजपूत समाज बाड़मेर व मेजर दलपत शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 सितम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर की पत्रिका एवं पंपलेट विलोचन आज किया जाएगा। जिला मिडिया प्रवक्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे रावणा राजपूत न्याति नोहरा बाड़मेर में जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान, महांमत्री फरससिंह पंवार, युवाध्यक्ष भाखरसिंह सोढा, मेजर दलपत शक्ति संगठन अध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं द्वारा रक्तदान एवं जिले भर की 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।